विश्व हिन्दू सघ के सदस्य नवनियुक्त एस डी एम से मिले ..phagwara express news vinod Sharma

Uncategorized
Spread the love
Visits:129 Total: 44625

विश्व हिंदू संघ का एक शिष्टमंडल राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता की अध्यक्षता में फगवाड़ा के नवनियुक्त एसडीएम जै इंद्र सिंह से मिला तथा फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू संघ के सदस्यों ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि शहर में सुख शांति बनाए रखने के लिए उनकी ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। इसके साथ ही संघ के सदस्यों ने फगवाड़ा की विभिन्न समस्याओं से भी एसडीएम महोदय को अवगत करवाया। एसडीएम जै इंद्र सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि फगवाड़ा की भलाई के लिए वह सभी लोगों को सहयोग देंगे तथा जो समस्याएं उनके ध्यान में लाई गई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल, जिला प्रधान रमन नेहरा, देहाती प्रधान जतिंदर कौशल (बब्बी) तथा व्यापार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला (रौकी) भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *