श्री माता मनसा देवी मंदिर काम्प्लेक्स पंचकूला हरियाणा में करवाए गए फ्री ज्योतिष कैंप में सृष्टि ज्योतिष संस्थान ने किया इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना को सनमानित.

पंजाब
Spread the love
Visits:48 Total: 44721

हरियाणा ( पंचकूला ) 15 जून

सृष्टि ज्योतिष संसथान की संस्थापिका एवं प्रधान श्रीमती बीना शर्मा जी और उनके पति श्री राजीव कुमार शर्मा जी द्वारा श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट (ग्रेन मार्किट) श्री माता मनसा देवी पंचकूला हरियाणा के सहयोग से फ़्री ज्योतिष कैम्प व् ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन 11 जून 2023 दिन रविवार को श्री माता मनसा देवी मंदिर कॉम्प्लेक्स पंचकूला हरियाणा में करवाया गया.इस ज्योतिष कैम्प में पंजाब के लुधियाना जिला के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर एवम इंटरनेशनल टैरो कॉर्ड रीडर इंदरप्रीत सिंह खुराना जी वी.आई.पी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.सृष्टि ज्योतिष संसथान की तरफ़ से उनको फूलों का गुलदस्ता दे कर, गुलाब के फूलों की वर्षा करके,तिलक लगा कर ज़ोरदार जबरदस्त स्वागत किया गया. खुराना जी ने भी आम जनता को फ़्री ज्योतिष कैम्प में फ़्री ज्योतिष सम्भन्दित सेवाएं प्रदान की .जिसके लिए उनको ज्योतिष ,सोशल वर्क,राजनितिक ,सामाजिक सेवाएं समाज एवम विभिन संस्थाओ को दी जा रही सेवाओ के लिए सृष्टि ज्योतिष संसथान की तरफ़ से सन्मानित किया गया .जिस में समृति चिन एवम सम्मान पत्र ,अति मनमोहक ट्रॉफी , सर्टिफिकेट दिया गया.गौर तलब है कि खुराना जी इस वक़्त केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार,वयोम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल सलाहकार , नक्षत्रा 27 रिसर्च सेंटर फ़ॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सलाहकार ,पंच तत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा के राष्ट्रीय सलाहकार आदि बहुत से संगठनों को सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है.इस फ्री ज्योतिष कैम्प व सम्मेलन में हिंदुस्तान के सभी राज्यों से 100 से ज्यादा ज्योतिष के विद्वानों ने अपनी सेवाएं फ़्री प्रदान की . मंदिर में आये हुई शर्दालुओ ने इस फ़्री ज्योतिष कैम्प का भरपूर लाहा लिया.सृष्टि ज्योतिष संसथान की तरफ़ से मुख्य मेहमान भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की वरिष्ठ नेत्री रंजीता मेहता जी तथा इलाका पार्षद श्री सुरेश वर्मा जी द्वारा आये हुए सभी ज्योतिषो को सन्मानित किया गया.मंदिर कमेटी के द्वारा उत्तम भोजन का परबंद किया गया . इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना के इलावा डॉ अशोक कुमार वोहरा,श्री सुरिंदर बांसल जी ,डॉ लोकेश शर्मा जी ,रजीव कुमार बंसल जी, दीपक जी , अधिवक्ता ऋतू सूद जी,कविता वशिष्ट जी,सुरिंदर सिंह जी, सुधा मेहता जी,पूजा राजपूत जी,सनी राजपूत जी ,विजय वशिष्ट जी, अश्वनी गौतम जी जैसे सभी विद्वानों को सन्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *