विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड पर पूजा महोत्सव का आयोजन कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने मंदिर को दिए 5 लाख की डोनेशन और राज्य सभा मेंबर अशोक मित्तल ने विश्वकर्मा अस्पताल को दी दो डायलिसिस मशीन l फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा 8528 121325

पंजाब
Spread the love
Visits:122 Total: 179940

 

फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा।।

विश्वकर्मा धीमान सभा द्वारा बंगा रोड पर विश्वकर्मा मंदिर में आज 115 वा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें एनआरआई महेंद्र सिंह मानकू ने झंडे की रस्म अदा की इस मौके पर पहुंचे ई टी ओ कैबिनेट मिनिस्टर पंजाब हरभजन सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा धीमान सभा इलाके में काफी समय से समाज सेवा करने में आगे आ रही है जो इलाके में अलग-अलग तरह से समाज सेवा करने में हमेशा आगे रहती है उन्होंने समाज सेवा कार्यों के लिए₹500000 की राशि विश्वकर्मा सभा कमेटी को दी इसके अलावा राज्यसभा मेंबर अशोक मित्तल ने विश्वकर्मा चैरिटेबल अस्पताल को दो dialysis machine दान मे दी है इसके अलावा कमेटी मेंबरों ने अशोक मित्तल से मांग की है कि बंगा रोड का नाम विश्वकर्मा  रोड का नाम रखा जाए अशोक मित्तल ने कमेटी मेंबरों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उनकी मांग सरकार तक पहुंचाएंगे विश्वकर्मा मंदिर में लाखों की संख्या में आज श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया[22/10, 21:20] vinod encounter: विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड पर पूजा महोत्सव का आयोजन कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने मंदिर को दिए 5 लाख की डोनेशन और राज्य सभा मेंबर अशोक मित्तल ने विश्वकर्मा अस्पताल को दी दो डायलिसिस मशीन
[22/10, 21:20] vinod encounter: फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा।।
विश्वकर्मा धीमान सभा द्वारा बंगा रोड पर विश्वकर्मा मंदिर में आज 115 वा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें एनआरआई महेंद्र सिंह मानकू ने झंडे की रस्म अदा की इस मौके पर पहुंचे ई टी ओ कैबिनेट मिनिस्टर पंजाब हरभजन सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा धीमान सभा इलाके में काफी समय से समाज सेवा करने में आगे आ रही है जो इलाके में अलग-अलग तरह से समाज सेवा करने में हमेशा आगे रहती है उन्होंने समाज सेवा कार्यों के लिए₹500000 की राशि विश्वकर्मा सभा कमेटी को दी इसके अलावा राज्यसभा मेंबर अशोक मित्तल ने विश्वकर्मा चैरिटेबल अस्पताल को दो dialysis machine दान मे दी है इसके अलावा कमेटी मेंबरों ने अशोक मित्तल से मांग की है कि बंगा रोड का नाम विश्वकर्मा रोड का नाम रखा जाए अशोक मित्तल ने कमेटी मेंबरों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उनकी मांग सरकार तक पहुंचाएंगे विश्वकर्मा मंदिर में लाखों की संख्या में आज श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *