फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़।। हिंदू धार्मिक त्यौहार कमेटी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर फगवाड़ा की और से बलदेव राज शर्मा चेयरमैन की अध्यक्षता में हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी मंदिर प्रांगण में निगम ठेकेदार यूनियन की तरफ से कुलचे छोले और दाल फुल्के का लंगर लगाया गया जिसमें राजेश शर्मा, कँवरपाल सिंह जेई, ईश अरोड़ा, रिंकू, अजय, दीपक शर्मा, अर्जुन सुधीर और कोमी सेवक रामलीला कमेटी के प्रधान इंदरजीत करवल, तिलक राज कलूचा तरसेम लाल सुमन, दीपक भारद्वाज, लक्ष्मण सुमन, रवींद्र कुमार नीटा एडवोकेट, राजेश शर्मा, विक्रम शर्मा, विपन शर्मा, कृष्ण बजाज, अवतार पम्मा, चरणजीत पहलवान, निशांत शर्मा, हरिंदर बिल्ला, राजू कपूर, राज कुमार राजू, बब्बी गोस्वामी, चंद्र कनोजिया, अमन काला, बलजीत सुमन आदि उपस्थित थे।प्रधान इंद्रजीत करवल ने बताया कि अगर कोई श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में लंगर लगाना चाहता है वो मंदिर के सदस्यों से संपर्क कर सकता है लंगर लगाने वाले को मंदिर कमेटी की तरफ से सम्मानित किया जाएगाहिंदू धार्मिक त्यौहार कमेटी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर फगवाड़ा की और से बलदेव राज शर्मा चेयरमैन की अध्यक्षता में हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी मंदिर प्रांगण में निगम ठेकेदार यूनियन की तरफ से कुलचे छोले और दाल फुल्के का लंगर लगाया गया जिसमें राजेश शर्मा, कँवरपाल सिंह जेई, ईश अरोड़ा, रिंकू, अजय, दीपक शर्मा, अर्जुन सुधीर और कोमी सेवक रामलीला कमेटी के प्रधान इंदरजीत करवल, तिलक राज कलूचा तरसेम लाल सुमन, दीपक भारद्वाज, लक्ष्मण सुमन, रवींद्र कुमार नीटा एडवोकेट, राजेश शर्मा, विक्रम शर्मा, विपन शर्मा, कृष्ण बजाज, अवतार पम्मा, चरणजीत पहलवान, निशांत शर्मा, हरिंदर बिल्ला, राजू कपूर, राज कुमार राजू, बब्बी गोस्वामी, चंद्र कनोजिया, अमन काला, बलजीत सुमन आदि उपस्थित थे।प्रधान इंद्रजीत करवल ने बताया कि अगर कोई श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में लंगर लगाना चाहता है वो मंदिर के सदस्यों से संपर्क कर सकता है लंगर लगाने वाले को मंदिर कमेटी की तरफ से सम्मानित किया जाएगा

हिंदू धार्मिक त्यौहार कमेटी श्री हनुमान गढ़ी मंदिर फगवाड़ा की और से मंदिर प्रांगण में निगम ठेकेदार यूनियन की तरफ से कुलचे छोले और दाल फुल्के का लंगर लगाया गया ,
Visits:105 Total: 143024