नए बेअदबी कानून में गौहत्या और गौमास की तस्करी को भी शामिल किया जाये : सूद/पसरीचा * शिव सेना शिंदे ने मुख्यमंत्री के नाम एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा 8528 121325

पंजाब
Spread the love
Visits:149 Total: 106411

फगवाड़ा ।।शिव सेना शिंदे का एक प्रतिनिधिमण्डल आज वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सूद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश पसरीचा के नेतृत्व में एस.डी.एम. जशनजीत सिंह से मिला। इस दौरान शिव सेना नेताओं ने एस.डी.एम. फगवाड़ा को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बेअदबी को लेकर पंजाब सरकार द्वारा बनाये जा रहे सख्त कानून में गौहत्या और गौमास की तस्करी को भी शामिल करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के पश्चात मनीष सूद और रजनीश पसरीचा ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में लगातार हिंदू ओर सिखो के धर्म की बेअदबी कर दो फिरकों में दंगा करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सनातन धर्म में गऊ माता को पूजा जाता है। हिंदू धर्मग्रन्थों के अनुसार गऊ माता में तैंतीस कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। इस लिए सनातन धर्म में गऊ माता एक विशेष स्थान रखती है। भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब में धार्मिक ग्रन्थों की बेअदबी को लेकर जो कानून बनाया जा रहा है, शिव सेना उसका स्वागत करती है। लेकिन साथ ही यह मांग भी है कि गौहत्या और गौमांस की तस्करी को भी धार्मिक बेअदबी माना जाये और उक्त कानून में शामिल करके कड़ी सजा का प्रावधान किया जाये। उन्होंने कहा कि पंजाब की शांति को कायम रखने के लिये सरकार को कड़ा रुख अपनाना होगा। गौमाता के हत्यारों का एनकाउंटर करने और उनकी संपति पर बुल्डोजर चलाने से भी परहेज नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने विश्वास जताया कि पंजाब सरकार उनकी इस मांग पर सार्थक फैसला लेगी। इस अवसर पर जिला प्रधान नवी सिंह, फगवाड़ा इंचार्ज ऋषि, सिटी प्रधान प्रणव सूद, उप प्रधान शिवम कुमार, हैप्पी, निखिल, अंश, मंगा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *