फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा
फ़गवाड़ा के हनुमानगढ़ी मंदिर में सनातन प्रेमियों ने आग की तरह मुदे तो उठाए क्या इन जनता के मुद्दों को असली जामा पहनाया जाएगा क्या गो भक्तों द्वारा उठाई गई आवाज पर हिंदू समाज काम करेगा क्या ज्योति ढाबे पर बुलडोजर फेर कर गौशाला बनाई जाएगी क्या शहर में मुसलमानो को दी हुई दुकाने दुकान मालिक खाली करवाएंगे क्या शहर में मुसलमानो के आधार कार्ड की प्रशासन जांच करेगा क्या गौ हत्यारे द्वारा किया गया वकील का विरोध होगा क्या गौ हत्यारे की प्रॉपर्टी जब्त होगी ऐसे कई इस सवाल हैं जिसका हल करना शायद कठिन है फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ पर पढ़िए कौन-कौन से मुद्दे जनता ने उठाए इसका हल कब होगा कैसे रुक सकती है गौ हत्या जनता ने फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ को सुझाव भी दिए हैं
हनुमानगडी मंदिर में उठे मीटिंग
दौरान मुद्दे।।
ज्योति ढाबा पर बुलडोजर चलाकर उस स्थान पर गौशाला बनाने का मुद्दा
मुसलमानो से करायानामां वापस लेकर जल्द दुकान में खाली करवांने का मामला
दूसरे स्टेट से आए लोगों के पहचान पत्र की जांच के बारे में
पंजाबियों द्वारा मुसलमानो को
दुकाने किराए पर न देने का मामला
गौ हत्यारो के वकील का विरोध
गाय के हत्यारो का सामाजिक बायकाट आप पार्टी की पार्षद को पार्टी से निकालने की मांग
बिरयानी की दुकानों को बंद करने का मामला
गौ संभाल पर कब होगी बैठक
गौ हत्यारो ने गौ मास बेचकर जो प्रॉपर्टी बनाई है उसे वहां उनके खातों को सील किया जाए
आम जनता द्वारा गौ हत्या कैसे रोकी जाए फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ को दिए सुझाव
गौ टैक्स लेने के बावजूद सरकार गाय की संभाल नहीं करती तो सभी गौ भक्त दो दो गाय गोद ले
गौ सड़क पर न छौंडे गौशाला मे जमा करवाए गांववासी