फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ ।।विनोद शर्मा।।।फगवाड़ा के हनुमानगढ़ी मंदिर में हुई मीटिंग दौरान ह्यूमन राइट्स की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मैडम अनु ने अपने भाषण में गौ भक्तों की आंखें खोल दी हनुमानगढ़ी मंदिर में संबोधित करते हुए होते हुए मैडम अनु ने कहा की हम प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठे हो गए हैं गौ माता की हत्या हो गई लेकिन हम उस समय इकट्ठे नहीं होते जब गो संभाल की बात आती है उन्होंने कहा कि मुसलमान में क्या हिम्मत है की वह गौ को काट दे हम गौ की संभाल नहीं करते जिससे उनकी हिम्मत बढ़ गई है गौ काटी जाती है उन्होंने कहा कि उसने गौशाला के आगे डंप समाप्त करने के लिए संघर्ष शुरू किया था लेकिन किसी हिंदू ने साथ नहीं दिया ना हिंदू साथ देता है बस सब अपना बिजनेस देखते हैं येहां से जाकर लोग अपने-अपने कामों में जुट जाएंगे लेकिन किसी पर कोई असर नहीं होता है श्रादो में हम गौ माता को पूरी खिलाने चले जाते हैं संभाल की बात आती है तो कोई एकजुट नहीं होता जब गाय काटी जाती है तो सभी प्रदर्शन करते हैं
[ ह्यूमन राइट्स की राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट मैडम अनु ने हनुमानगढ़ी मंदिर में खोल दी गौ भक्तों की आंखें। गौ संभाल की बात आती है तो हम इकट्ठे होते नहीं गौ हत्या हो तो करने लग जाते है प्रदर्शन ऐसा क्यों

गंभीर मुद्दा।।।ह्यूमन राइट्स की राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट मैडम अनु ने हनुमानगढ़ी मंदिर में खोल दी गौ भक्तों की आंखें। गौ संभाल की बात आती है तो हम इकट्ठे होते नहीं गौ हत्या हो तो करने लग जाते है प्रदर्शन ऐसा क्यों गौ संभाली जाए तो मुसलमान में क्या हिम्मत वह गाय को काट दे।। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा 8528 121325
Visits:114 Total: 106275