Uncategorized
Spread the love
Visits:92 Total: 114612

फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़।। विनोद शर्मा।।

अहमदाबाद से इंग्लैंड जा रहे एयर इंडिया जहाज क्रैश होने पर सर्व शक्ति सेना ने दुख प्रकट किया
सर्व शक्ति सेना के राष्ट्रीय सचिव राजेश शर्मा और स्पोर्ट्स सेल के पंजाब प्रधान चरणजीत पहलवान ने एयर इंडिया जहाज क्रैश होने पर भारी दुख प्रकट किया है और उसके साथ-साथ पूर्व सीएम विजय रुपाणी की मौत होने पर भी दुख प्रकट किया है
सर्व शक्ति सेना के नेताओं ने कहा कि इस क्रश की पूरी तरह जांच होनी चाहिए की फ्लाइट से पहले इसको अच्छी तरह चेक किया गया या नहीं किया गया ,कोई षड्यंत्र तो नहीं यह सारी बातों को सीबीआई जांच होनी चाहिए सर्व शक्ति सेना के नेताओं ने कहा कि बताया जा रहा है कि 242 यात्री सवार थे जिनमें से 100 से ज्यादा लोग मर चुके हैं और बाकी घायल चल रहे हैं। सर्व शक्ति सेना के नेताओं ने कहा कि सभी को अच्छा मुआवजा मिलना चाहिए और घायलों का अच्छे हॉस्पिटल में इलाज होना चाहिए सर्व शक्ति सेना से उन्होंने कहा कि मरने वालों और घायलों के परिवारों से हमें पूरी हमदर्दी है। हम सरकार को यह जताना चाहते हैं कि जहाज क्रैश पहले भी हुए हैं और फाइटर जहाज भी क्रश हुए हैं, लेकिन सरकार उन ऑफीसरों पर कोई भी सखती से काम नहीं करती जिसके कारण यह बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *