नशे की विरोधता का हर स्कूल में लगे लेक्चर —-संतोख सिंह सोखा

पंजाब
Spread the love
Visits:619 Total: 114501

सर्व शक्ति सेना के सदस्य ,प्रदान संतोख सिंह की अध्यक्षता मैं ज्योति मॉडल स्कूल प्रीत नगर में पहुंचे उनके साथ राष्ट्रीय सचिव राजेश शर्मा,पंजाब सचिव राजकुमार राजू,पंजाब उप प्रदान अवतार पम्मा,फगवाड़ा उप प्रदान सुरिंदर कुमार,कैशियर राजिंदर शर्मा,भी शामिल हुए ,सबसे पहले ज्योति मॉडल स्कूल प्रीत नगर के प्रिंसिपल प्रभात दीप को सम्मानित किया और 53 साल से ज्यादा स्कूल को चलते हुए उनको शुभकामनाएं दी। इसके बाद भारत माता की जयकारा से शुरू करते हुए राष्ट्रीय सचिव शर्मा ने बच्चों को नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का प्रण लिया।राजेश् ने कहा कि पंजाब खेलों का घर हुआ करता था मगर आज नशे ने पंजाब ऐसा घेर लिया कि पंजाब के लड़कों का खेलों की ओर ध्यान नहीं हो पा रहे हैं,पंजाब सरकार भी पूरा जोर लगा रही है कि नशे को खत्म किया जाएआम जनता को भी चाहिए कि वो सरकार का पूरा साथ दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *