मासूम नागरिकों की हत्या कर जीवन का अधिकार छीनना सबसे बड़ा पाप : गुरदीप सिंह कंग * फगवाड़ा में निकाली तिरंगा यात्रा में शामिल हुई ह्यूमन राईट्स कौंसिल।।

पंजाब
Spread the love
Visits:162 Total: 114742

फगवाड़ा धर्मांधतावश किसी मासूम से जीवन का अधिकार छीन लेना सबसे बड़ा पाप है। ऐसे पापियों को सजा देकर भारतीय सेना ने पूरी मानवता पर उपकार किया है और यह क्रम निरंतर जारी रहना चाहिये। यह बात ह्यूमन राईट्स कौंसिल (इंडिया) के प्रदेश सचिव और सलाहकार कमेटी सदस्य गुरदीप सिंह कंग ने फगवाड़ा में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित आतंकवादी तीन-चार दशक से भारत में आकर मासूम निर्दोष नागरिकों की हत्याएं कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान भारत सरकार ने जैसे को तैसा की जो नीति अपनाई है वह बहुत पहले शुरु होनी चाहिये थी। उन्होंने आप्रेशन सिन्दूर की सफलता के लिये सेना को शुभकानाएं दी और कहा कि जब तक एक भी आतंकवादी जिन्दा है, इस आप्रेशन को जारी रखा जाना चाहिये। क्योंकि एक आतंकवादी को जिंदा छोडऩा सैंकड़ों लोगों की जिन्दगी को खतरे में डालने वाली बात होती है। कंग ने कहा कि जब भी भारत की अस्मिता का प्रश्र आया है तो भारतीय सेना ने दुश्मन को मूंह तोड़ जवाब दिया है। सेना के शौर्य के आगे प्रत्येक नागरिक नतमस्तक है। इस अवसर पर फगवाड़ा प्रधान सतविन्द्र सिंह भमरा, लायन संजीव सूरी, सुमित भंडारी प्रधान एंटी क्राईम सेल पंजाब, दिनेश खरबंदा उप प्रधान एंटी क्राईम सेल कपूरथला एवं मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *