फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा
श्री साईं संकीर्तन मंडल, फगवाड़ा द्वारा श्री गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्राचीन शीतला माता मंदिर, नज़दीक हनुमान गढ़ी में शिर्डी साईं बाबा जी के भक्तों के सहयोग से वार्षिक श्री गुरु चरण वंदन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक श्री सुरेंद्र गुलशन और पंजाबी गायक अमरजीत कौल द्वारा साईं बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। श्री सुरेंद्र गुलशन ने “मन तड़पत हरि दर्शन को, जपूं मैं तेरा नाम से जी, साईं जी तेरा शुक्रिया और शिर्डी वाले साईं बाबा कव्वाली आदि भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति करके श्रद्धालुओं को साईं रंग से सराबोर कर दिया।अमरजीत कौल ने मेरे साईं जी कृपा करो, शिर्डी वाले साईं जग ते महान हैं, आदि भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। श्री साईं मंडल प्रमुख राजेश अध्याय ने श्री साईं बाबा के संदेश और गुरुपूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रात: साईं भक्तों ने श्री साईं बाबा की संगमरमर की प्रतिमा को दूध और गंगा जल से अपने हाथों से अभिषेक किया।फिर साईं बाबा को सुंदर चोला पहनाकर बाबा को माल्यार्पण किया गया।अंत में साईं बाबा की आरती गाकर बाबा का जयघोष किया गया।इस अवसर पर पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष मलकीयत सिंह रागबोतरा, काउंसलर जतिंदर वर्मानी, डॉ, जवाहर धीर, राजेश अध्याय, हैप्पी बांगा, कृष्ण लाल चावला, सुलिंदर सिंह मिन्हास, सतनाम सिंह, नितेश गणन्नत्रा, कमल गोराया, संजय घई, पंकज ठुकराल,अश्विनी भाटिया,नवदीप, अशोक खुराना, सुशील शर्मा, नन्द सोनी, हरचरण भारती,गौरव बावा, अनिल शर्मा, गुरिंदर सिंह,विजय शर्मा, राजन पासी, रोहिणी जी, ममता बांगा, आशा वर्मा, नूतन गणत्रा,साक्षी, भूमि, रजनी, पवन, प्रिंस, आदि उपस्थित हुए।

श्री साईं संकीर्तन मंडल, फगवाड़ा द्वारा श्री गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्राचीन शीतला माता मंदिर, नज़दीक हनुमान गढ़ी में शिर्डी साईं बाबा जी के भक्तों के सहयोग से वार्षिक श्री गुरु चरण वंदन समारोह का आयोजन किया गया।। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा
Visits:181 Total: 106494