Visits:69 Total: 55942
फगवाड़ा के गांव कृपालपुर में युद्ध नशो के विरुद्ध मुहिम को भारी बल मिला है थाना सतनामपुरा के अंतर्गत आते गांव कृपालपुर में गांव के सरपंच ने ही पुलिस को फीडबैक दिया और कहा कि युद्ध नशो के विरुद्ध अभियान पंजाब सरकार का सफल अभियान है पुलिस की अच्छी कार्य प्रणाली की चलते नशा तस्करों में हलचल मच चुकी है अभियान को देखते हुए गांव के नशा तस्कर गांव भी छोड़कर चले गए हैं इस मौके पर एसपी रुपिंदर कौर भट्टी की अध्यक्षता में कासों ऑपरेशन चलाया गया और घर-घर की तलाशी ली गई