फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा।।
सैफरन पब्लिक स्कूल की अंशिका बंसल ने जिला कपूरथला लहराया परचम
बारहवीं (कॉमर्स ) में 97.6 % अंक प्राप्त कर , (फगवाड़ा में पहले और जिला कपूरथला में दूसरे स्थान पर )
बारहवीं कॉमर्स की अंशिका बंसल 97.6% अंक प्राप्त कर फगवाड़ा में पहले और जिला कपूरथला में दूसरे स्थान पर ) रही । बारहवीं कॉमर्स की अर्शदीप कौर 96 % प्राप्त कर दूसरे स्थान , भुवी शुक्ला (बारहवीं साइंस) 94.2% प्राप्त कर साइंस विभाग में पहले स्थान पर रही । बारहवीं कॉमर्स के हरजोत कौर बस्सी 93.6% ( तीसरे ) हरसाहिब सिंह (बारहवीं साइंस )92.2% दूसरे , सिमरन कौर (बारहवीं साइंस) 92% तीसरे स्थान पर रही , हरप्रीत कौर (बारहवीं साइंस) 91.6% अंक प्राप्त किए ।
बॉबी (बारहवीं साइंस) 90.6% , आदित्य गेरा (बारहवीं साइंस89.6%, सिया वर्मा बारहवीं साइंस 87.6% नवनीत कौर (बारहवीं साइंस) 86.2%, किरनदीप (बारहवीं साइंस) 86%, सानिया दादरा (बारहवीं ह्यूमैनिटीज़)85% अंक प्राप्त स्कूल में पहले स्थान पर , अमनप्रीत कौर 78% दूसरे स्थान पर , जशनदीप सिंह ने 76.2 % अंक प्राप्त कर ह्यूमैनिटीज़ में स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया । सैफरन पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के 67 छात्र सीबीएसई परीक्षा में बैठे शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। 8 छात्रों ने 90% से अधिक , 10 छात्रों ने 80% से अधिक एवं 15 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए । पेंटिंग में अंशिका बंसल , भुवी शुक्ला , अर्शदीप कौर ने 100 अंक प्राप्त किए , अकाउंट्स में अंशिका बंसल ने 100 अंक प्राप्त किए, केमिस्ट्री में 5 विद्यार्थियों ने 95% अधिक , बिज़नेस स्टडीज में 3 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक , इंग्लिश में 2 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक , इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 2 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक , बायलॉजी में 2 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए ।
जिला कपूरथला में दूसरे और फगवाड़ा में पहला स्थान पर रहने वाली अंशिका बंसल का उत्साह देखते ही बनता था । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल की मैनेजमेंट, प्रिंसिपल एवं अध्यापकों को दिया जिन्होने समय समय पर मर्दर्शन और हौसला दे कर उनका हाथ थामे रखा जिसके बल पर वह अच्छा प्रदर्शन कर सकी ।
इस गौरवमई उपलब्धि पर सैफरन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मनमोहन सिंह , वाईस चेयर पर्सन इंदरजीत कौर ने बच्चो, उनके अभिवावकों एवं स्टाफ को बधाई दी।
सफलता के मुक़ाम को एक बार फिर हासिल करने का जश्न मनाते हुए डा संदीपा सूद प्राचार्या ने कहा कि आज सैफरन पब्लिक स्कूल किसी परिचय का मोहताज नहीं है । अंशिका बंसल एवं अन्य बच्चों ने एक बार फिर हमारे सिर गर्व से उच्चे किएं है । प्राचार्या डा संदीपा सूद ने बच्चो को प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए अध्यापक तथा अभिवावकों के मार्गदर्शन के साथ साथ कठिन परिश्रम एवं आत्मविश्वास कि आवश्यकता होती है । उन्होंने उनको आशीर्वाद देते हुए कामना की के वह भविष्य में के स्कूल व देश का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे ।
सैफरन पब्लिक स्कूल की अंशिका बंसल ने जिला कपूरथला लहराया परचम बारहवीं (कॉमर्स ) में 97.6 % अंक प्राप्त कर , (फगवाड़ा में पहले और जिला कपूरथला में दूसरे स्थान पर ।। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा
Visits:42 Total: 56009