फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज ।।
विनोद शर्मा
सैफरन पब्लिक स्कूल ने अपनी प्रेरणादायक पहल इग्नाइट एन इन्स्पायर के अंतर्गत 3 मई 2025 को स्कूल परिसर में एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया, जिसका विषय था डिजिटल डिटॉक्स और नशा-मुक्त जीवन”।
इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित थे डॉ. संदीप भोला, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर पंजाब , स्टेट नोडल ऑफिसर मेंटल हेल्थ एंड डी एडिक्शन । गौरतलब है कि डा संदीप भोला पिछले 25 वर्षों से भी ज़्यादा के कार्यकाल में पंजाब प्रदेश में मेंटल हेल्थ एवं डी एडिक्शन के ऊपर कार्य कर रहें है , उन्हें सरकार द्वारा समय समय पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया ।
डॉ. संदीप भोला ने अपने विचारशील और अनुभवपूर्ण संबोधन में छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल लत और नशीली वस्तुएं युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य, एकाग्रता और भविष्य को नुकसान पहुंचा रही हैं
उन्होंने छात्रों को डिजिटल लत और नशीली आदतों के खतरों से अवगत कराते हुए, एक संतुलित और स्वस्थ जीवन जीने के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है डिजिटल संतुलन और मानसिक स्वच्छता की। उन्होंने बच्चों को उनकी ऊर्जा और समय सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए प्रेरित किया ।
प्राचार्या डॉ. संदीपा सूद ने डॉ. संदीप भोला का आभार व्यक्त किया एवं स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मजबूत सोच को ना नशे की जरूरत होती है, ना स्क्रीन की।उन्होंने छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनने, आत्मानुशासन अपनाने और जीवन में सही दिशा चुनने के लिए प्रेरित किया।यह सत्र छात्रों के लिए अत्यंत प्रभावशाली और जागरूकता से भरपूर रहा। उन्होंने इसे न केवल ज्ञानवर्धक बताया, बल्कि यह संकल्प भी लिया कि वे स्वयं नशे और स्क्रीन की लत से दूर रहेंगे और इस संदेश को अपने साथियों व समाज में भी फैलाएंगे।यह आयोजन सैफरन पब्लिक स्कूल के सिल्वर जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों का एक महत्वपूर्ण भाग था, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।