Phagwara Express news..Vinod Sharma:
शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित फगवाड़ा के कटहरा चौक स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में हार्ट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि इंडस्ट्रियलिस्ट अशोक गुप्ता थे इस मौके पर चेयरमैन। अशोक सेठी द्वारा अशोक गुप्ता को सम्मानित किया गया इसके अलावा मौके पर मेयर रामपाल उप्पल भी कैंप में शामिल हुए अशोक सेठी ने बताया कि शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित आज छीनमस्तिका मंदिर में हार्ट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर संजीव ने कैंप में फ्री दवाइयां दी और फ्री चेकअप किया है उन्होंने कहा कि समय-समय पर संस्था द्वारा कैंपों का आयोजन किया जाता है इस मौके पर डॉक्टर संजीव ने हार्ट की बीमारियों से बचने संबंधी जानकारी दी इस मौके पर रजनीश पसरिचा मनीष सूद अशोक शर्मा तेजस्वी भारद्वाज बलदेव शर्मा शशि कला अमनदीप सोंधी व अन्य मौजूद थे

शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित छिन्नमस्तिका मंदिर में हार्ट कैंप का आयोजन. Phagwara Express news.
Visits:109 Total: 44526