विश्व हिंदू संघ का शिष्टमंडल मिला नवनियुक्त एसपी फगवाड़ा से मिला….. Phagwara express news vinod Sharma 8528121325

फगवाड़ा
Spread the love
Visits:80 Total: 44692

फगवाड़ा

विश्व हिंदू संघ का एक शिष्टमंडल राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता की अध्यक्षता में फगवाड़ा के नवनियुक्त एसपी गुरप्रीत सिंह से मिला तथा फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। फगवाड़ा के डीएसपी जसप्रीत सिंह भी इस अवसर पर उनके साथ थे। इस मौके पर एसपी गुरप्रीत सिंह ने विश्व हिंदू संघ के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि वह फगवाड़ा निवासियों की सभी समस्याओं का समाधान करने का यथासंभव प्रयास करेंगे। विश्व हिंदू संघ के सदस्यों ने भी उन्हें फगवाड़ा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला प्रधान रमन नेहरा, देहाती प्रधान जतिंदर कौशल (बब्बी), व्यापार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला (रौकी), लीगल एडवाईजर दुपिंदर स्याल (शैंकी), रघुबीर सिंह तथा कैरों भी उनके साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *