प्राचीन श्री हनुमंत दुर्गा मंदिर चौड़ा खूह का जीर्णोद्धार युद्ध स्तर पर जारी : रमन नेहरा * कहा: मन्दिर के नवीनीकरण में सहयोग करें श्रद्धालु…विनोद शर्मा…. हरनेक सिंह

पंजाब
Spread the love
Visits:101 Total: 114744

फगवाड़ा.. प्राचीन श्री हनुमंत दुर्गा मंदिर, चौड़ा खूह फगवाड़ा के जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। यह जानकारी मन्दिर कमेटी के सदस्य रमन नेहरा ने आज यहां वार्तालाप में दी। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही प्राचीन मन्दिर है जहां मंगलवार के दिन भगवान श्री हनुमान जी और माँ दुर्गा के भक्त बड़ी संख्या में नतमस्तक होने आते हैं। इस मन्दिर के प्रति धर्म प्रेमी जनता में बहुती गहरी आस्था है। यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद भगवान हनुमान जी और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से पूरी होती है। मनोकामना पूरी होने पर लोग विशेष रूप से प्रसाद चढ़ाने के लिये सपिरवार मन्दिर पधारते हैं। उन्होंने बताया कि मन्दिर काफी प्राचीन होने की वजह से अब इसके जीर्णोद्धार का काम मन्दिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान जतिन्द्र बोबी एवं समूह सदस्यों की देखरेख में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मन्दिर का हाल बड़ा किया जा रहा है। मन्दिर के गेट भी बड़े किये जा रहे हैं। मन्दिर की छत पर गुंबद का नवीनीकरण भी किया जाना है और पुरातन स्थापित मूर्तियों को ऊंचा किया जायेगा। इसके अलावा भी कई अन्य काम करवाये जा रहे हैं। मन्दिर को शीघ्र ही नवीन एवं भव्य रूप दिया जायेगा। रमन नेहरा ने समूह धर्म प्रेमी जनता से पुरजोर अपील कर कहा कि वे इस प्राचीन मन्दिर के नवीनीकरण में अपना यथा संभव सहयोग दें।
तस्वीर : रमन नेहरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *