विश्व हिंदू संघ ने श्रद्धालुओं को निश्शुल्क बस द्वारा करवाए ज्वाला देवी और माता चिंतपुरणी के दर्शन..फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़…8528121325

Uncategorized
Spread the love
Visits:402 Total: 114644

फगवाड़ा

विश्व हिंदू संघ के व्यापार विंग के प्रधान मुनीष रौकी सिंगला की ओर से एक मुफ्त धार्मिक बस यात्रा का आयोजन किया गया जिसे शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता के नेतृत्व में रवाना किया गया। धार्मिक यात्रा के दौरान 53 श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम माता ज्वाला जी के दर्शन किए तथा अपना शीश नवाया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं को माता चिंतपूर्णी के दर्शन करवाए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं के खानपान की व्यवस्था चिंतपुरणी धार्मिक लंगर कमेटी की मुबारकपुर स्थित धर्मशाला में की गई जहां श्रद्धालुओं को सुबह का नाश्ता और रात का खाना खिलाया गया। इस धार्मिक बस यात्रा के दौरान सारे श्रद्धालु महांमाई का गुणगान करते रहे तथा आजाद दुर्गा भजन मंडली साहनी वालों ने भी माता व सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के भजन सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। धार्मिक यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को बस में भी बिस्कुट भुजिया आदि के पैकेट बांटे गए। सभी तीर्थ यात्रियों ने जहां इस धार्मिक यात्रा का खूब आनंद लिया वहीं इस निश्शुल्क यात्रा के आयोजन के लिए विश्व हिंदू संघ की सराहना की। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों के मन में ऐसे देवी-देवताओं के स्थानों पर जा कर दर्शन की अभिलाषा होती है लेकिन कुछ लोग पैसे की कमी के कारण और कुछ लोग साथ नहीं मिल पाने के कारण ऐसे धार्मिक स्थलों पर जाने से वंचित रह जाते हैं लेकिन विश्व हिंदू संघ के इस प्रयास से सभी को धार्मिक स्थल पर जाने का और सभी के साथ सहयोग करने का मौका मिला है। ऐसी धार्मिक यात्राएं जात-पात का भेद खत्म करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस धार्मिक यात्रा में शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता, राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल, विश्व हिंदू संघ के जिला प्रधान रमन नेहरा, देहाती प्रधान जतिंदर कौशल बब्बी, व्यापार विंग के प्रधान मुनीष रॉकी सिंगला, नरेश, अभिषेक मेहता, रूबल थमन, अशोक सहदेव, अक्षित मेहता, निशांत, निशु, सोनू भाटिया, दीपा प्रीत नगर, सोहन भानोकी, जसपाल बंटी परमार, जतिन परमार, हरमन जक्खू, नीतीश सहदेव, अनमोल बेदी तथा संजीव कुमार आदि भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *