जालंधर,…..माननीय पुलिस डायरेक्टर पंजाब और माननीय विशेष डायरेक्टर पुलिस, सामुदायिक मामलों के विभाग, पंजाब द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, आयुक्तालय जालंधर के सूचित निवासियों को सूचित किया जाता है कि वैवाहिक / घरेलू विवादों से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए सांझ परिवार मध्यस्थता टीम जिले में गठन किया जाना है। जिसमें सिविल सोसायटियों से कम से कम 3 सदस्य चुने जाने हैं। सांझ परिवार मध्यस्थता टीम में सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी, शिक्षक, डॉक्टर, वकील, एनजीओ के सदस्य आदि स्वयंसेवक के रूप में शामिल हो सकते हैं। सांझ परिवार मध्यस्थता टीम का हिस्सा बनने के लिए फार्म पंजाब पुलिस सांझ की वेबसाइट http://www.ppsaanjh.in/ पर ऑनलाइन भरे जाने हैं। जो लोग सांझ परिवार मध्यस्थता टीम के सदस्य बनना चाहते हैं, वे दिनांक 15.05.2023 से पहले उपरोक्त वेबसाइट के होमपेज पर <Saanjh Associate Application Form> पर क्लिक करके अपना आवेदन भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप गुरदीप लाल, प्रभारी जिला सांझ केंद्र, कमिश्नरेट जालंधर मो. 9592287525, सी. सिपाही मनजीत सिंह डीएसएसटी, जिला सांझ केंद्र, कमिश्नरेट जालंधर 9592951445 से संपर्क कर सकते हैं।