आर्थिक पक्ष से कमजोर मरीजों के लिये सुविधाजनक होते हैं फ्री मैडिकल चैकअप कैंप : संतोष गोगी

फगवाड़ा
Spread the love
Visits:98 Total: 45280

फगवाड़ा 17 जून (विनोद शर्मा/कुलदीप सिंह नूर)

गुरु नानक वैलफेयर सेवा सोसायटी हदियाबाद फगवाड़ा की ओर से फ्री शुगर चैकअप कैंप गुरुद्वारा छठी पातशाही बाऊली साहिब हदियाबाद फगवाड़ा में लगाया गया। जिसमें दीप लैब की तरफ से पहुंचे संदीप कुमार की टीम द्वारा करीब तीन सौ जरूरतमंदों की शुगर का फ्री टैस्ट किया गया। इसके अलावा एस.एम.ओ. डा. लैंबर राम की तरफ से भी मैडिकल टीम भेजी गई। सोसायटी के प्रधान सुखविन्द्र सिंह कंबोज की देखरेख में आयोजित कैंप के दौरान आम आदमी पार्टी एस.सी. विंग जिला कपूरथला के प्रधान संतोष कुमार गोगी विशेष रूप से पधारे। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप आर्थिक पक्ष से कमजोर मरीजों के लिये बहुत ही सुविधाजनक होते हैं। उन्होंने बताया कि कैंप में जिन मरीजों की शुगर अधिक पाई गई है उनका इलाज विशेषज्ञ डाक्टर से करवा कर दवाएं बिल्कुल फ्री दी जायेंगी। सुखविन्द्र सिंह कंबोज ने बताया कि यह कैंप हर महीने गुरुद्वारा साहिब में लगाया जायेगा। उन्होंने सभा का सहयोग के लिये आभार प्रकट कर कहा कि सोसायटी की तरफ से इस तरह के अन्य प्रयास भी किये जाएंगे। कैंप के सफल आयोजन में समाज सेवक वरिन्द्र दुग्गल (सूर्या मैडिकल) का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. मंगल, प्रिंसीपल करनैल सिंह भाटिया, पंडित संदीप भारद्वाज, गुरदेव सिंह बेंसल, एडवोकेट संदीप चंदेल, विक्की सिंह, गौरव संधीर, मुनीष नागला, विमल शर्मा, सागर चड्ढा, अशोक आदीया, मिंदर पाल, सुरिन्द्र कौल, जगतार सिंह जग्गी, साहिल कौल, मनदीप कौर, कृतिका, दीक्षा प्रिया, सुरजीत कुमार, लवली, बलिहार, सोनू मेहमी, कुलवंत, राकेश दुग्गल, गुरदीप सिंह, जिंदा और विशाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *