टीवी चैनल के जरिए विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री.. कहा, अपनी ‘साजिशों’ में सफल नहीं होंगे विरोधी

देश पॉलिटिक्स
Spread the love
Visits:228 Total: 113576

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हैं, लेकिन वह भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद के खिलाफ इस लड़ाई में वह पीछे नहीं हटेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग जो नाराज हैं वह अपनी ‘साजिशों’ में सफल नहीं होंगे, क्योंकि विरोधियों की लड़ाई उनके साथ नहीं, बल्कि आम लोगों के खिलाफ है।

   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से सरकारी योजनाओं व अन्य खर्चों में हजारों करोड़ रुपए की लीकेज खत्म हो गई है, जिससे कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार का स्रोत रुक गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में वह उन्हें गाली नहीं देंगे तो और क्या करेंगे ? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जन धन बैंक खाते, आधार व मोबाइल फोन के इस्तेमाल से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी बाहर हो गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के समय ऐसे लोगों को धन भेजा जाता था, जिनका अस्तित्व ही नहीं था। इन लोगों की संख्या दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त आबादी से बड़ी थी। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का स्रोत था और अब इसे रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *