: अमृतसर, ३ जून (कुलदीप सिंह नूर) खालिस्तान समर्थक संगठन खालसा ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी को लेकर पूरे पंजाब मे सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है। सीमावर्ती इलाकों मे पुलिसकर्मियों की तैनाती को बढा दिया गया है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए गुरू नगरी अमृतसर मे अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और पंजाब पुलिस के 5,000 पुलिसकर्मियों को अमृतसर में तैनात करने का निर्णय लिया है।
जानकारी के लिए बतां दे कि खालिस्तान समर्थक संगठन खालसा 6 जून को अमृतसर बंद का आह्वान किया है पता चला है कि यह संगठन 5 जून की शाम को मार्च भी निकालेगा। . अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि दंगा और भीड़ नियंत्रण स्थितियों से निपटने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक विशेष शाखा, रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां पहले ही अमृतसर पहुंच चुकी हैं] प्रत्येक कंपनी में 80 जवान होते हैं।
यहां उल्लेखनीय यह है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी स्वर्ण मंदिर परिसर में सिखों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त में मनाई जाएगी. अखंड पाठ (गुरु ग्रंथ साहिब का निर्बाध पाठ) 4 जून से शुरू होगा और अकाल तख्त के जत्थेदार इस अवसर पर कौम को संदेश देंगे।
ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी को लेकर पूरे पंजाब मे सुरक्षा व्यवस्था कडी
- अमृतसर में अर्धसैनिक बलों की इतनी कंपनियों पंजाब पुलिस के 5 हजार पुलिसकर्मियों के साथ अलर्ट मोड पर