फगवाड़ा का कौन सा अस्पताल यहा अच्छी सुविधाओ के साथ साथ कम दामो में मिल रहा है अच्छा इलाज पढे फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज पर विनोद शर्मा की रिपोर्ट

Uncategorized फगवाड़ा
Spread the love
Visits:124 Total: 115579

फगवाड़ा का दोआबा अस्पताल सुविधाओ से लैस और वहुत अच्छा अस्पताल माना जा रहा है देखा गया है कि अस्पताल का स्टाफ और डाक्टर मरीज की अच्छी देखभाल करते हैं यही नहीं अस्पताल की फीसें भी शहर के वाकी अस्पतालों से कम है सर्वे के दौरान देखा गया कि दोआबा अस्पताल के डाक्टरों के बेहतर इलाज से मरीजों में काफी संतुष्टी पाई जा रही है ज्ञव कोई मरीज अस्पताल में ओ पी डी में चैक कराने आता है तो उसकी फीस सिर्फ एक सौ रुपए है और मरीज को दाखिल करना है तो फीसें आम आदमी की पहुंच के अन्तर्गत है अगर देखा जाए तो दवाईयां भी अस्पताल में कम दामो पर मिल रही है मरीज को सभी सुविधाएं सस्ते दामों पर मिल रही है यदि दोआबा अस्पताल को चैरिटेबल अस्पताल का नाम दिया जाए तो कहने में अतिश्योक्ति नहीं होगी मरीज से बातचीत में उन्होंने बताया कि दोआबा अस्पताल हर वर्ग के लिए वरदान है यहां अस्पताल में उन्हें अच्छी सुविधाएं और अचछा इलाज मिल जाता है मरीज ईधर उधर भड़कने की वजाए दोआबा अस्पताल के अच्छे डॉक्टरो से इलाज कराए यदि दोआबा अस्पताल में आना है तो जंजुआ रेस्टोरेंट के पास स्थित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *