फगवाड़ा का दोआबा अस्पताल सुविधाओ से लैस और वहुत अच्छा अस्पताल माना जा रहा है देखा गया है कि अस्पताल का स्टाफ और डाक्टर मरीज की अच्छी देखभाल करते हैं यही नहीं अस्पताल की फीसें भी शहर के वाकी अस्पतालों से कम है सर्वे के दौरान देखा गया कि दोआबा अस्पताल के डाक्टरों के बेहतर इलाज से मरीजों में काफी संतुष्टी पाई जा रही है ज्ञव कोई मरीज अस्पताल में ओ पी डी में चैक कराने आता है तो उसकी फीस सिर्फ एक सौ रुपए है और मरीज को दाखिल करना है तो फीसें आम आदमी की पहुंच के अन्तर्गत है अगर देखा जाए तो दवाईयां भी अस्पताल में कम दामो पर मिल रही है मरीज को सभी सुविधाएं सस्ते दामों पर मिल रही है यदि दोआबा अस्पताल को चैरिटेबल अस्पताल का नाम दिया जाए तो कहने में अतिश्योक्ति नहीं होगी मरीज से बातचीत में उन्होंने बताया कि दोआबा अस्पताल हर वर्ग के लिए वरदान है यहां अस्पताल में उन्हें अच्छी सुविधाएं और अचछा इलाज मिल जाता है मरीज ईधर उधर भड़कने की वजाए दोआबा अस्पताल के अच्छे डॉक्टरो से इलाज कराए यदि दोआबा अस्पताल में आना है तो जंजुआ रेस्टोरेंट के पास स्थित है
फगवाड़ा का कौन सा अस्पताल यहा अच्छी सुविधाओ के साथ साथ कम दामो में मिल रहा है अच्छा इलाज पढे फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज पर विनोद शर्मा की रिपोर्ट
Visits:45 Total: 45093