फगवाड़ा में टनों के हिसाब से मिले गौ मास के मामले मे पुलिस ने किया इन लोगों पर मामला दर्ज पढ़े खबर फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ पर विनोद शर्मा की रिपोर्ट

पंजाब
Spread the love
Visits:246 Total: 96818

फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा
फगवाड़ा के गांव विरका के नजदीक ज्योति ढाबा में ट्नों के हिसाब से मिले गौ मास के मामले में सिटी पुलिस ने विजय कुमार और बब्बू के इलाबा ज्योति ढाबे के मालिक और भूरा पुत्र बाबू लाल निवासी हापुड़ अरमान निवासी म्यांमार रोहिंग्या विलास राणा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ननौत जिला सहारनपुर और इसके साथ 8 9 के करीब अज्ञात व्यक्ति जो बंगाल के है पर मामला दर्ज किया है इनके द्वारा गौ की कटिंग होशियारपुर रोड हडा रोड़ी में की जाती थी और ज्योति ढाबा के बैक साइड पैकिंग प्लांट में गौ मास की पैकिंग होती थी बाद में इसे पैकिंग के बाद इसे दिल्ली और श्रीनगर के इलाकों में बेचा जाता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *