लापता वकील और महिला के शव को फगवाड़ा सदर पुलिस ने मंगलवार को किया फिल्लौर के निकट हवड़ा रोड से बरामद फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़

पंजाब
Spread the love
Visits:408 Total: 50455

फगवाड़ा। एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा।

19 अप्रैल 2025 को फगवाड़ा के नजदीक ए जी आई फ्लैट से अगवा हुए महिला और पुरुष एडवोकेट के शव को फगवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया जानकारी के अनुसार महिला का पति जो कि जेल से पैरोल पर आया था उसने जब महिला को किसी ओर के साथ लिव इन रिलेशन में रहते हुए देखा तो उसने दोनों को गन पॉइंट पर अगवा कर कत्ल के बाद उन्हें फिल्लौर के नजदीक हवडा रोड पर रेत में दफना दिया अंजूपाल की पुत्री पलकदीप ने पुलिस को बताया था उनके अपार्टमेंट में तीन अज्ञात व्यक्ति गन लेकर आए थे वकील संजीव कुमार और अंजू को अगवा कर ले गए महिला की पहचान अंजुपाल पुत्री ज्ञान चंद वासी संतोखपुरा जालंधर हाल वासी ए जी आई फ्लैट और एडवोकेट संजीव कुमार पुत्र सुदेश कुमार वासी ए जी आई फ्लैट के रूप मे हुई है पुलिस ने दोनों शवो को कातिल की निशानदेही पर बरामद कर फगवाड़ा के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *