फगवाड़ा ।।
लायंस इंटरनेशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) एवं बाबा बालक नाथ सेवा समिति फगवाड़ा के प्रधान लायन गुरदीप सिंह कंग एम.जे.एफ. की अगवाई में 85वां मासिक राशन वितरण समागम शिव शक्ति माता मंदिर जोशियां मोहल्ला फगवाड़ा में आयोजित किया। जिसमें लायंस इंटरनैशनल 321-डी के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दविन्द्र पाल अरोड़ा एवं ह्यूमन राईट्स कौंसिल महिला विंग की राष्ट्रीय उप प्रधान एडवोकेट अनु शर्मा ने मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। जबकि विशेष अतिथियों के रूप में पार्षद सीता देवी एवं ममता खोसला पार्षद, समाज सेवक बब्बू मनीला, बाबा बालक नाथ सेवा समिति संरक्षक धर्मपाल निश्चल, संरक्षक एस.पी. बसरा एवं अध्यापक नेता वरिंदर सिंह कंबोज उपस्थित रहे। समागम की शुरुआत दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष लोगों की समृति में दो मिनट का मौन धारण कर की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने 20 जरूरतमंद महिलाओं को एक माह का राशन वितरित करते हुए लायन गुरदीप सिंह कंग व बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्न का दान बहुत बड़ा पुण्य कार्य है। जिसमें सभी को अंशदान करना चाहिये। उन्होंने गुरदीप सिंह कंग व बाबा बालक नाथ सेवा समिति द्वारा समाज सेवा में दिए गए योगदान की खुलकर सराहना की। पार्षद सीता देवी और ममता खोसला ने भी कहा कि समाज के सभी समर्थ महानुभवों का कर्तव्य है कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों, बीमारों और बुजुर्गों की संभव सहायता करें। लायन दविन्द्रपाल अरोड़ा और एडवोकेट अनु शर्मा सहित सभी गणमान्यों को लायन गुरदीप सिंह कंग और मन्दिर कमेटी की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। गुरदीप सिंह कंग ने सभी का सहयोग के लिए आभार प्रकट कर विश्वास दिलाया कि बाबा बालक नाथ जी की कृपा से राशन वितरण सहित समाज सेवा के अन्य कार्य निरंतर जारी रखेंगे। मंच का संचालन लायन सुशील शर्मा ने हमेशा की तरह बाखूबी किया। इस अवसर पर शिव शक्ति माता मंदिर की प्रधान चंचल सेठ, कैशियर किट्टी बसरा, लायंस क्लब फगवाड़ा चैंपियन के प्रधान लायन संजीव सूरी, उप प्रधान लायन सुमित भंडारी, सचिव लायन दिनेश खरबंदा, कैशियर लायन अजय कुमार, लायन सतविन्द्र सिंह भमरा पी.आर.ओ., लायन सतनाम सिंह राणा प्रधान लायंस क्लब फगवाड़ा हार्मोनी, अजय मेहता प्रधान शिव सेना अखंड भारत, कमल सरोज प्रदेश प्रैस सचिव शिव सेना यू.बी.टी., लायन संजीव लांबा, लायन विपन शर्मा, लायन विक्की चुंबर, लायन शशि कालिया, पवन कलूचा, मनीष कनौजिया, नविता छाबड़ा प्रधान डिवाईन एंजल वैलफेयर सोसायटी, सीमा राणा, समाज सेविका अमनदीप कौर के अलावा विनय कुमार बिट्टू, रिजन चेयरमैन लायन चमन लाल, रवि कुमार, रमेश शिंगारी, हैप्पी मल्हन, अमरजीत सिंह बघाना, रमेश कपूर, आदि उपस्थित थे।

लायन गुरदीप सिंह कंग के नेतृत्व में करवाया 85वां मासिक राशन वितरण समारोह * गुरदीप कंग का समाज सेवा में योगदान प्रशंसनीय : लायन अरोड़ा * अन्न दान जैसे पुण्य कार्यों में सभी को सहयोग करना चाहिये : एडवोकेट अनु शर्मा * पहलगाम हमले के शहीदों को भी दी श्रद्धांजलि
Visits:55 Total: 45962