अनसुलझी पहेली ।।
गोराया के गांव चचराडी मैं किसका था दुकान पर कब्जा कौन आया था दुकान पर हमला करने ज्ञान या विक्की पुलिस के लिए बना हुआ है पहेली
[Phagwara express news Vinod Sharma।। फगवाड़ा के गांव चचराडी में ज्ञान और विक्की के बीच हुआ विवाद गरमा गया है एक तरफ ज्ञान नेआरोप लगाया है कि उसकी दुकान पर आकर विक्की ने कुछ नौजवानों से मिलकर मुझ पर हमला किया है बड़ा पिंड अस्पताल से उन्हें रेफर जालंधर किया गया था दूसरी तरफ विक्कीआरोप लगा रहा है ज्ञान ने उसकी दुकान पर आकर उस पर हमला किया है विक्की ने कहा कि उसने दुकान 31 लाख रुपए में खरीदी थी ज्ञान को 10 लाख रुपया देकर बयाना करवाया था और 2 साल का समय लिया था सब कुछ लिखित में हुआ था जबकि ज्ञान उन पर हमला करके दुकान में बैठ गया है ज्ञान ने बताया कि उसके बियाने का समय निकल गया था गोराया तहसील में खरीददार नहीं पहुंचा तो हमने अपनी कार्रवाई कर दी और हाजिरी लगवा ली थी पुलिस की जांच का विषय यह है कि विवाद के दौरान किसने दुकान पर आकर हमला किया ज्ञान सिंह ने या विक्की ने क्या दुकान का कब्जा विक्की के पास था या ज्ञान के पास दुकान में लगे कैमरे और डी वी आर गायब है सबूतों को भी मिटा दिया गया है दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं फिर आखिर सच क्या है जांच के बाद पता चलेगा गोराया पुलिस मामले की जांच कर रही है