फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज।।। विनोद शर्मा
शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन 4 अप्रैल शुक्रवार को किया जा रहा है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता ने बताया कि शोभायात्रा दोपहर 3:00 बजे श्री मौनी बाबा मंदिर, दाना मंडी, फगवाड़ा से शुरू होगी जिसका शुभारंभ समाज सेवक राज कुमार मट्टू तथा ज्योति बाला मट्टू एडीसी (जनरल) अमृतसर द्वारा सामूहिक तौर पर नारियल फोड़ कर किया जाएगा। इससे पूर्व ज्योति पूजन की रस्म शाम लाल नैब यूके वालों के परिवार द्वारा दोपहर 2:00 बजे शुरू करवाई जाएगी जिसके उपरांत झंडे की रस्म माया टावर के नजदीक स्थित जेआरवी ट्रैवल्स के नीरज वर्मा द्वारा अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने वाले गणमान्यों, सुंदर झांकियों तथा शोभायात्रा के दौरान भंडारा लगाने वाली लंगर कमेटियों को सुधीर स्वीट्स सेंट्रल टाउन के अमित सुधीर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विश्व हिंदू संघ के जिला कपूरथला अध्यक्ष रमन नेहरा ने बताया कि शोभायात्रा दाना मंडी से जीटी रोड, सैंट्रल टाउन, मंडी रोड व गुड़ मंडी से होते हुए गांधी चौक, बंगा रोड व भगवान महावीर मार्ग से होते हुए गऊशाला बाजार और वहां से नाईयां वाला चौक होते हुए सराय रोड से रेलवे रोड तथा पेपर चौक से जीटी रोड होते हुए वापस दाना मंडी स्थित मौनी बाबा जी के मंदिर में पहुंच कर सम्पन्न होगी। उन्होंने फगवाड़ा निवासियों व मंदिर कमेटियों के साथ-साथ सभी धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान श्री राम जी का शुभ आशीर्वाद लेने तथा शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने की अपील की। उन्होंने बाजारों व मार्किट कमेटियों से भी शोभायात्रा के स्वागत के लिए स्वागती गेट लगाने तथा फूल वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत करने की अपील की। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं को यात्रा मार्ग पर लंगर व ठंडे मीठे जल की छबील लगाने की भी अपील की। इस मौके पर श्री गुरु रविदास सेना पंजाब के प्रधान दिलबर सिंह, मुख्य सचिव लव कुमार व शिव सेना नेता इन्द्रजीत करवल भी मौजूद थे।

श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा फगवाड़ा में 4 अप्रैल को, तैयारियां पूरी : रमन नेहरा
Visits:58 Total: 44621