फगवाड़ा
शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ की ओर से श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन 15 अप्रैल को किया जा रहा है। इस संबंध में राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता और विश्व हिंदू संघ के जिला कपूरथला प्रधान रमन नेहरा फगवाड़ा की एडीसी-कम-निगम कमिश्नर अनुपम कलेर से मिले तथा उन्हें शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस अवसर उन्होंने एडीसी से शोभायात्रा के दिन सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाने तथा झंडे लगवाने की भी अपील की। एडीसी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि शोभायात्रा के दौरान बाजारों में नगर निगम की ओर से झंडे लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने भंडारा संचालकों से अपील की कि भंडारे में डिस्पोजेबल का प्रयोग ना किया जाए और यदि बहुत जरूरी हो तो डिस्पोजेबल को निस्तारित करने का इंतजाम भी किया जाए। इस मौके पर रमन नेहरा ने बताया कि शोभायात्रा 15 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे श्री मौनी बाबा मंदिर, दाना मंडी, फगवाड़ा से शुरू होगी जिसका शुभारंभ एसपी फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी तथा सम्पूरणा फीडज़ प्राइवेट लिमिटेड की एमडी रितु गुप्ता द्वारा सामूहिक तौर पर नारियल फोड़ कर किया जाएगा। इससे पूर्व ज्योति पूजन की रस्म शाम लाल नैब यूके वालों के परिवार द्वारा दोपहर 2:00 बजे शुरू करवाई जाएगी जिसके उपरांत झंडे की रस्म एसीएस, माया टावर, फगवाड़ा से साहिल सहोता तथा अभिषेक सोनी द्वारा अदा की जाएगी। उन्होंने फगवाड़ा निवासियों व मंदिर कमेटियों के साथ साथ सभी धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस शोभा यात्रा में शामिल होकर भगवान श्री राम जी का शुभ आशीर्वाद लेने तथा शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने की अपील की। उन्होंने बाजारों व मार्किट कमेटियों से भी शोभा यात्रा के स्वागत के लिए स्वागती गेट लगाने तथा फूल वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत करने की अपील की। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं को यात्रा मार्ग पर लंगर व ठंडे मीठे जल की छबील लगाने की भी अपील की। अजय मेहता ने बताया कि बाजारों में लंगर या छबील लगाने वाली संस्थाओं को सुधीर स्वीटस के अमित सुधीर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।