फगवाड़ा… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन चल रही भारतीय जन औषधि परियोजना के अन्तर्गत शहरों, गांवों और कस्बों में मोदी खाने के नाम से मशहूर हो रही सस्ती दवाओं की दुकानों पर पिछले कुछ समय से कई महत्वपूर्ण दवाओं की आपूर्ति न होने से हृदयरोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप व कोलेस्ट्रोल की समस्या से पीडि़त रोगियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस समस्या की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए पंजाब प्रदेश व्यापार मण्डल के फगवाड़ा शाखा प्रधान एवं सिटीजन राईटस फोरम के महासचिव रमन नेहरा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के रोगियों के लिये केन्द्र सरकार की उक्त परियोजना वरदान की तरह है क्योंकि इन दुकानों पर सरकार द्वारा प्रमाणित दवाएं बहुत ही कम मुल्य पर उपलब्ध करवाई जाती हैं। मगर कुछ समय से कई महत्वपूर्ण दवाओं की आपूर्ति में नहीं हो रही। उक्त दवाओं के विक्रेताओं से संपर्क करने पर बताया जाता है कि पीछे से दवा नहीं आ रही। जिसकी वजह से मरीजों को बहुत महंगे भाव पर दवा खरीदनी पड़ रही है। रमन नेहरा के अनुसार हाई बीपी की एक महीने की जो दवा आम दुकानों पर तीन सौ रुपये में मिलती है, हूबहू उसी साल्ट की एक महीने की दवा मोदी खाने के नाम से मशहूर दुकानों पर अलग नाम से मात्र 65 से 70 रुपए में उपलब्ध होती है। जो कि गरीब परिवारों के लिये वरदान से कम नहीं है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग कर कहा कि हृदय, मधुमेह और रक्तचाप से पीडि़त मरीज ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक होते हैं जिनकी आय के साधन भी सीमित हैं। अत: उनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए भारतीय जन औषधि परियोजना के अन्तर्गत चलाई जा रही दुकानों पर शार्ट में चल रही दवाओं की शीघ्र आपूर्ति करवाई जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात की जांच भी होनी चाहिये कि कहीं इन महत्वपूर्ण दवाओं के संबंधित दुकानों से अचानक गायब हो जाने के पीछे कोई साजिश तो नहीं है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों में दवाओं की शार्टेज से मरीज हो रहे परेशान: रमन नेहरा * कहा: समस्या का संज्ञान ले औषधि मंत्रालय…..फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा 8528121325
Visits:55 Total: 44573