बड़ी खबर….. प्रेमानन्द महाराज भक्तो को रात के समय नहीं देंगे दर्शन…फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़

विदेश
Spread the love
Visits:168 Total: 47221

फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़….

प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए एहम खबर सामने आ रही है। उनसे मिलने के लिए बढ़ती भीड़ और महाराज के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए आश्रम प्रबंधन ने एक अहम फैसला लिया है। बता दें कि मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन अब उनके भक्त रात को नहीं कर पाएंगे। यह संदेश श्री हित राधा केलि कुंज परिकर की ओर से जारी किया गया है।
बता दे प्रेमानंद महाराज रात्रिकाल में 2:30 बजे छटीकरा रोड पर मौजूद श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से रमणरेती क्षेत्र स्थित अपने आश्रम श्रभ् हित राधा केलि कुंज जाते थे। यह पद यात्रा लकभग 2 किलोमीटर की होती है, इसी पद यात्रा के दौरान महाराज के भकत उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की तादाद में उमड़ ते हैं।
संत प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया के ऑफिसियल पेज पर इस संदेश को जारी करते हुए लिखा था कि, ”आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य और बढ़ती भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 2:30 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *