Visits:694 Total: 180953
फगवाड़ा…. विनोद शर्मा
आज हिन्दू शिव सेना की एक हंगामी मीटिंग जिल्ला कपूरथला के प्रभारी श्री पप्पू करवल जी की अध्यक्ष्ता में गांव ढक पंडोरी शहर फगवाड़ा जिल्ला कपूरथला में आयोजित की गई जिसमें हिन्दू शिव सेना को तब और बल मिला जब 25 गावो के मेहनती कार्यकर्ता देवा जी की अद्यक्षता में हिन्दू शिव सेना का दामण थामा और पार्टी हिन्दू शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवी बत्ता वह पार्टी हिन्दू शिव सेना के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ राकेश कुमार बत्ता जी वह हिन्दू शिव सेना के सीनियर नेता श्री धीरज करवल की तरफ से उनका पार्टी हिन्दू शिव सेना में स्वागत किया गया।।