नवनियुक्त तहसीलदार से मिला आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम का प्रतिनिधिमण्डल तहसील में जनता से जुड़े मुद्दों बारे हुई चर्चा : रमन नेहरा…..phagwara express news vinod Sharma

फगवाड़ा
Spread the love
Visits:252 Total: 116106

फगवाड़ा …. आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम (रजि.) जिला कपूरथला का एक शिष्टमंडल जिला प्रधान चन्द्रशेखर खुल्लर तथा जिला महासचिव रमन नेहरा के संयुक्त नेतृत्व में फगवाड़ा के नवनियुक्त तहसीलदार मनजीत सिंह से मिला। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त तहसीलदार का जहां फगवाड़ा में स्वागत किया वहीं तहसील परिसर पेश आ रही असुविधाओं, खास तौर पर रजिस्ट्री करवाने में होने वाली दिक्कतों को दूर करवाने की अपील की। इस भेंट के पश्चात जिला महासचिव रमन नेहरा ने बताया कि तहसीलदार मनजीत सिंह के साथ उन लोगों की भेंट बहुत ही सोहार्दपूर्ण रही है। उन्होंने तहसील परिसर में जनता को होने वाली सभी असुविधाओं को दूर करने की बात भी कही है। इस प्रतिनिधिमण्डल में फोरम के उप प्रधान सरबजीत सिंह जगदेव तथा लीगल एडवाईजर एडवोकेट एस.के. अग्रवाल भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *