फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज ।विनोद शर्मा।। फगवाड़ा के गांव हरदासपुर के गुरुद्वारा पिपली साहिब में एक फैसले दौरान करीब चार गाड़ियों में आए कुछ लोगों ने कृपानो पिस्तौल से निहंग जत्थेबंदी पर हमला बोल दिया मौके पर तीन निहंगों पर खंजर से हमला हुआ जिस दौरान गोली भी चल गई जो जसप्रीत को लगी है जिसे जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है इसके अलावा तरना दल के निहंग जथेबंदी के तीन निहंग जख्मी हो गए जिनकी पहचान मलकीत सिंह रंजीत सिंह धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है मलकीत सिंह की पीठ पर रणजीत सिंह के कान पर और धर्मवीर के हाथ पर एक खंजर से हमला हुआ जिन्हें जख्मी हालत में सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया गया
निहंग जत्थेबंदी तरन्ना दल के मुखी बाबा गुरदेव ने कहा कि 6महीने पहले गुरुद्वारा पिपली साहिब हरदासपुर में बेअदबी के मामले में गांव हरदासपुर के जसप्रीत ने माफी मांगी थी लेकिन उनके पिता इस मामले में संतुष्ट नहीं थे वे आज जब गुरुद्वारा पिपली साहब हरदासपुर में निहंग जथेबंदीयो के साथ पहुंचे तो वहां पर कुछ लोगों ने गाड़ियों में आकर तरना दल के निहगो पर जानलेवा हमला बोल दिया तरना दल के मुखी बाबा गुरदेव ने आरोप लगाया कि जसप्रीत को जो गोली लगी है वह उनके अपने पिस्तौल से लग गई पुलिस ने उनकी गाड़ियों को काबू किया है इसी सारी लड़ाई के बीच जसप्रीत को गोली कैसे लगी और किस किस पिस्टल से चली पुलिस जांच का विषय है लेकिन जसप्रीत के पिता ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उसके बेटे जसप्रीत पर गोली चलाई है जो जालंधर में भर्ती है जब उन्हें पूछा गया की उनके ऊपर आरोप लगे हैं की गोली उनके पिस्टल से चली है तो जसप्रीत के पिता ने बताया कि हमारे पास कोई पिस्टल नहीं है और ना ही कोई मौके पर हथियार था जिसकी जांच पुलिस कर ले पूरे मामले को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
फगवाड़ा के गांव हरदासपुर के गुरुद्वारा पिपली साहिब में फैसले के दौरान चली गोली तीन निहंगों के मारा छुरा गंभीर जख्मी सिविल अस्पताल में भर्ती एक को लगी गोली।। फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज विनोद शर्मा
Visits:22 Total: 96988