फगवाड़ा एक्सप्रेस न्यूज़ विनोद शर्मा: फगवाड़ा में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत पंजाब सरकार की तरफ से सिविल अस्पताल में कैंप का आयोजन किया गया कैंप में मरीज को हर बीमारी के इलाज हेतु सुविधा दी गई और फ्री दवाइयां दी गई कैंप मे अलग-अलग बीमारियों से संबंधित डॉक्टरो ने जांच की इस जांच काम का कैंप का निरीक्षण एसडीएम जश्नजीत सीएमओ कपूरथला डॉक्टर रिचा ने किया इसके अलावा हलका विधायक जोगिंदर सिंह मांन ने कैंप का उद्घाटन किया। मौके पर हलका इंचार्ज आम आदमी पार्टी जोगिंदर सिंह मांन को जब पूछा गया कि भगतपुरा में तीन बेटियों को रात के करीब 12:00 बजे घर से बाहर निकाला गया। जिस पर शहर की मानवाधिकार संगठन की संस्थाओं महिलाओं की रक्षा करने वाली संस्थाओं ने कोई भी एक्शन नहीं लिया और उनसे पूछा लड़कियों पर इतने अत्याचार क्यों हो रहे हैं इस मौके पर हल्का विधायक जोगिंदर सिंह ने बेटियों के प्रति प्यार दिखाते हुए कहा कि उसे तो इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है इस मामले की वह जल्द जांच कराएंगे इस मौके पर एस एम ओ परविंदर कौर सीनियर डॉक्टर राजेश रवि राजीव वह अन्य उपस्थित थे यह भी बता देते हैं बेटी की पढ़ाई के लिए प्राइवेट स्कूलों में 25% शिक्षा फ्री देने का सरकार का प्रावधान है लेकिन कोई भी भी प्राइवेट स्कूल सरकार के नियमों को नहीं मानता बेटियों की अच्छी पढ़ाई के लिए इन नियमों को सरकार को लागू कराना आवश्यक है

छलक गया हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मांनं का बेटियों के प्रति दर्द… सिविल अस्पताल में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कैंप में हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मांन ने कहा मामले का नहीं था पता तीन बेटियों को घर से बाहर निकालने के मामले में करवाएंगे जांच।।। विनोद शर्मा की रिपोर्ट
Visits:141 Total: 44536