फगवाड़ा 2 जून (कुलदीप सिंह नूर) पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग चंडीगढ़ (शाखा-1) की ओर से गुरुवार को पत्र संख्या 06/06/2023-4सस/55 द्वारा फगवाड़ा की नई वार्डबंदी संबंधी जारी की गई अधिसूचना के बाद आज दूसरे दिन दोपहर तक भी नगर निगम फगवाड़ा कार्यालय द्वारा नई वार्डबंदी का मानचित्र सार्वजनिक न किये जाने को लेकर भाजपा में गहरी नाराजगी देखने को मिली। भाजपा नेताओं की उपस्थिति में शहर के पूर्व मेयर अरुण खोसला ने कहा कि फगवाड़ा के कुल पचास वार्डों की जो नई अधिसूचना जारी की गई है उसमें यह स्पष्ट नहीं होता कि कौन सा मोहल्ला किस वार्ड में शामिल किया गया है। वे लोग आज नगर निगम कार्यालय में नई वार्डबंदी का नक्शा देखने पहुंचे मगर घोर आश्चर्य की बात है कि अधिसूचना में एतराज दर्ज करवाने के लिये मात्र एक सप्ताह का समय दिये जाने के बावजूद नई वार्डबंदी का नक्शा निगम कमिशनर कार्यालय की दीवार पर चस्पा नहीं किया गया और निगम कमिशनर के कार्यालय के द्वार पर दोपहर 1.40 बजे तक ताला जड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि एतराज की समय सीमा का आज दूसरा दिन है। शनिवार व रविवार को सप्ताहिक अवकाश होने के बाद शेष तीन दिन में भी उन्हें नक्शा दिखाया जायेगा या नहीं इसका कुछ पता नहीं है। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधीश कपूरथला से करने की बात भी कही। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि भगवंत मान सरकार जो धक्केशाही विपक्षी दलों से कर रही है वह तो अलग बात है लेकिन खुद को फगवाड़ा की बेटी बताने वाली निगम कमिशनर ने शहर वासियों की नाक में दम कर रखा है। उन्होंने बताया कि निगम कमिशनर की मेहरबानी से कार्पोरेशन ने आज ही बंगा रोड पर 50/60 साल पुरानी बनी ईमारतों को एक सप्ताह का नोटिस जारी करके मालिकाना हक और नक्शे पेश करने का फरमान जारी किया है जबकि वे लोग रैगुलर प्रापर्टी टैक्स जमा करवा रहे हैं। पूर्व मेयर खोसला ने कहा कि यह सब सत्ताधारी आप पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के इशारे पर किया जा रहा है ताकि लोग परेशान होकर उस नेता की चौखट पर नाक रगड़ें और तब वह नेता प्रापर्टी धारकों को इस मुसीबत से बचाने के बदले वार्ड स्तर पर आप उम्मीदवारों को विजयी बनाने की सौदेबाजी कर सके। उन्होंने फगवाड़ा के विकास के लिये 20 करोड़ रुपए की ग्रांट पंजाब सरकार द्वारा मंजूर किये जाने को भी चुनावी ढकोसला बताया तथा भगवंत मान सरकार को हर फ्रंट पर फ्लाप बताते हुए कहा कि यह सरकार और इसके स्थानीय नेता तथा उनकी कठपुतली बन कर काम कर रहा निगम प्रशासन जितनी मर्जी धक्केशाही कर ले लेकिन फगवाड़ा में कार्पोरेशन चुनाव भाजपा ही जीतेगी क्योंकि लोग जानते हैं कि शहर का जो भी विकास हुआ है वह केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ की मेहनत की बदौलत दिल्ली दरबार से प्राप्त हुए फंड के बल पर ही हुआ है।

नई वार्डबंदी का मानचित्र सार्वजनिक न करने को लेकर भाजपा नेता हुए आग बबूला * कहा : शहर की बेटी ने शहर को कर रखा परेशान..reporter kuldeep Singh Noor
Visits:61 Total: 45043